Menu
blogid : 15395 postid : 587600

आम आदमी

meri awaaz - meri kavita
meri awaaz - meri kavita
  • 25 Posts
  • 98 Comments

mango-man 1mango-man 2

आम आदमी

आम सा असानी से मिलेने,

और निचोड़ा जा सकने वाला

युगों युगों से शोषित,

अपनी अस्मिता की

तलाश में – गुठली सा

आम आदमी है ।।

***

और इसकी किमत भी,

उस आम की तरह है –

जो जिंदा में ३६ रूपये किलो,

और बोतल में –

एक आम का रस

३६ रूपये का है ।।

***

इसकी किस्‍मत भी,

कितनी अजीबो-गरीब है ।

स्‍वयं की किमत,

दूसरी मुट्ठियों में –

कैद है ,

जिसके पास बोतल है ।।

***

तमाम उम्र खुन-पसिने

एक करने पर भी –

वह कुछ कर

नहीं पाता है

तड़पता हुआ आधी उम्र में

मारा जाता है ।।

***

छोड़ जाता है एक

बेसुध, भूखा-‍परिवार,

जिसकी अपनी

जिंदगी से ही

३६ का आंकड़ा है

जिससे वह पार नही पाता है ।।

——————————

उदयराज़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh